स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में सोनबरसा गांव में शुक्रवार शाम प्रेम प्रसंग में सौरभ कुमार उर्फ मोनू की जमकर पिटाई की गई और उसके नाजुक अंग को काट दिये गए। शहर के एक अस्पताल में देर रात को उसकी मौत हो गई। शनिवार को लोगों ने जमकर बवाल किये और रेपुरा स्थित मुजफ्फरपुर-देवरियाकोठी रोड को दो घंटे तक जाम रखा। पोस्टमार्टम के बाद युवक का परिजन युवती के दरवाजे पर युवक का शव लेकर पहुंचे और दाह संस्कार कर दिया। गांव में तनाव की स्थिति को सम्भाल ने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।