स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनिवार की शाम एसएसपी को सूचना मिली थी कि नशे के तस्कर हर दिन बाइक से शराब व मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे हैं। सूचना के मुताबिक पुलिस ने मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में छापेमारी की। सिकंदरपुर कुंडल में छापेमारी कर पुलिस ने शराब व मादक पदार्थ के तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 21 बोतल शराब, 21 पुड़िया स्मैक समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं। इस संबंध में नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।