खलारी - खलारी प्रखंड में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. इस क्रम में 25 जुलाई को पांच केंद्रों पर कुल 1065 लोगों का टीकाकरण किया गया. डीएवी स्कूल टीका केंद्र पर 193, भूत नगर में 187, चूरी मध्य पंचायत में 286, राय पंचायत में 312 और डकरा अस्पताल में 87 लोगों को कोविडशिल्ड का पहला और दूसरा डोज दिया गया. खलारी प्रखंड की ओर से 26 जुलाई को भी डीएवी स्कूल खलारी, चूरी मध्य पंचायत के रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल, राय पंचायत भवन, चूरी पूर्वी पंचायत भवन, हेसलोंग शिव मंदिर लपरा और डकरा अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा. खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने प्रखंड वासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीका केंद्र पहुंचकर टीका लेने की अपील की है.