खलारी - 25 जुलाई को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इसके तहत डकरा स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कैंपस में अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया. इस मौके पर कमांडेंट श्री मांगा के द्वारा खलारी के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर उनके साथ वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, चूरी पश्चिमी की मुखिया शांति देवी, चूरी मध्य की मुखिया मानसी देवी भी सीआईएसफ कैंप पहुंचे जहां इनके द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया. मौके पर कमांडेंट श्री मांगा , सहायक कमांडेंट बीएस डोंगो, निरीक्षक कार्यपालक एम के चौहान, महिला निरीक्षक अनीता डांग और बल सदस्य फैमिली मेंबर मौजूद थे।