पिपरवार - पिपरवार क्षेत्र के रैयतों के द्वारा नौकरी मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर आहूत की गई 26 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंदी वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई है. 24 जुलाई को पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन ने वार्ता की जिसमें प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया 5 अगस्त तक रैयतों को नौकरी, मुआवजा सहित अन्य मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा. इस बैठक के बाद अनिश्चितकालीन बंदी को स्थगित कर दिया गया है. रैयतों ने कहा कि यदि 5 अगस्त तक उनकी मांगे पूरा नहीं हुई तो 6 अगस्त से बिना कोई सूचना दिए ही पूरे पिपरवार एरिया के कामकाज को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करा दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पिपरवार प्रबंधन की होगी. इस वार्ता की जानकारी मोहम्मद खुर्शीद अंसारी, मोहम्मद फहीम राजा और अन्य रैयतों ने दी है.