खलारी - प्रभावी प्रतिरोध मंच के बैनर तले आगामी 2 अगस्त को डकरा में आम सभा का आयोजन किया जाएगा. इस आमसभा में 12 गांव के ग्रामीण स्वरोजगार महिला पुरुष शामिल होंगे. इस आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की शामिल होंगे. इस आम सभा को लेकर रविवार को चूरी में प्रभावीत प्रतिरोध मंच की बैठक हुई. जिसमें आम सभा की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया. मंच के संरक्षक सुनील सिंह ने बताया कि इस आम सभा में उन तमाम लोगों को आमंत्रित किया गया है जो प्रभावित प्रतिरोध बंद के द्वारा रोजगार की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन में अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही आम सभा में खलारी पिपरवर दोनों ही क्षेत्रों के विस्थापित प्रभावित समिति के सभी लोग को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग से इस आमसभा में शामिल होने की अपील की है. इस आमसभा में प्रभावित प्रतिरोध मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो के नेतृत्व में 1 हजार बेरोजगार ग्रामीणों महिला पुरुष डकरा आम सभा में शामिल होंगे. बैठक में संरक्षक सुनील सिंह के अलावा अशोक महतो, राजा खान, शंकर महतो, अर्जुन महतो, इंटेस मद्रासी, गुड्डू गिरी, धर्म नाथ महतो, भोला पांडे, अजय सिंह, दीपक महतो, कन्हैया सिंह, राम अवतार राम, नरेश महतो, उदय चौहान , संतोष गझू, सुनील गझू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.