टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया थाने के बीरकुलटी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत होने से सनसनी फैल गई। 29 वर्षीय मृतका का नाम अपर्णा गोराई बताया जा रहा है। मृत गृहिणी के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। मिठु गोराई ने कहा कि मृतका के पति उनकी बेटी पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अपर्णा पर मायके से पैसे लाने के लिए दबाव डाला जाता था। मृतका की चाची का आरोप है कि पहली जनवरी को पिकनिक के बाद उसकी हत्या कर दी गयी। आरोपी पति का नाम कालि साधन गोराई है। थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। जमुड़िया थाने की पुलिस आरोपी को हिरासत मे लेकर मामलें की जांच मे जुट गयी है।