कुकडू प्रखंड क्षेत्र के हाईतिरुल गांव में 7 लाख 16 हजार रुपए की लागत से 500 फिट पीसीसी सड़क का उद्घाटन ईचागढ़ के विधायक सविता महतो किया।इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने विधायक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से कहा लंबे दिनों से बिजली बिल नहीं दिया गया और अचानक बिल दे दिया भुगतान करने में बहुत कठिनाई हो रही है। मौके पर नव किशोर हांसदा , निरंजन महतो, इंद्रजीत महतो, शमशेर अली, शक्तिपद महतो,स्वपन महतो आदि उपस्थित थे।