स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार को सुल्तानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष लाल बहादुर की अध्यक्षता में मेला से जुड़े कारोबारियों, पंडा, नाई, अजगैबीनाथ मंदिर प्रबंधन एवं जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई श्रावणी मेले का आयोजन को लेकर । बैठक में नगर सभापति नीलम देवी, अंचल पुलिस निरीक्षक रतन लाल ठाकुर, अजगैबीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि सहित कई पार्षद व गणमान्य लोग उपस्थित थे। सूत्रों से जानकारी मिली है की थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को सरकार के निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अजगैबीनाथ मंदिर प्रबंधन एवं पंडा तथा नाई को निर्देश दिया गया है कि वे लोग अपने-अपने यजमानों को यह सूचना दें कि इस बार मेले का आयोजन नहीं होगा। अजगैबीनाथ मंदिर का भी पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। कांवरियों एवं श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुंचने से रोक ने के लिए गंगा घाट पर आने-जाने वाले रास्ता सहित थाना क्षेत्र के सीमावर्ती स्थल पर बैरियर एवं सूचना हेतु फ्लैक्सी बोर्ड लगाया जाएगा। भीड़ न लगे इस लिए धारा 144 लागू रहेगी। उल्लंघन किए जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अजगैबीधाम में इस वर्ष भी यहां श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होगा