पिपरावर।भारतीय जनता पार्टी पिपरवार मंडल ने पिपरवार मंडल अध्यक्ष के निर्देशानुसार शनिवार को कल्याणपुर डीएवी स्कूल में मंडलकार्यसमिति का बैठक आयोजित की।जिसकी अध्यक्षता महामंत्री महेश विश्वकर्मा ने और संचालन सहसंयोजक संजय गंझु ने किया।बैठक में पंचायत स्तरीय चुनाव एवं संगठन को कैसे मजबूत करें इन विषयों पर चर्चा की गई।बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सांसद प्रतिनिधि श्री ईश्वर दयाल पांडे उपस्थित हुए।कार्यसमिति बैठक के पिपरवार प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रमोद सिंह उपस्थित थे।सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पंडित एवं गुरु को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सांसद प्रतिनिधि ने झारखंड सरकार की नाकामियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड में सरकार बनने से पहले अनेकों मंच से अनेकों वादे किए थे परंतु आज झारखंड सरकार विफल नजर आती दिख रही है। उन्होंने कहा की झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने जोरो से करनी शुरू कर दी है इस बार पता चल जाएगा कौन कितने पानी में है। पिपरवार प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा कि ऐसे वैश्विक महामारी में भारत देश के विपक्षी दलों की भूमिका काफी निंदनीय है।विपक्ष के द्वारा पहले टीके की विकेंद्रीकरण की मांग की केन्द्र सरकार के द्वारा जब विकेंद्रीकृत किया गया तो वह पलट कर केंद्रीकरण की मांग करने लगे और टीका की बर्बादी की। पहले खुद मुफ्त टीका की घोषणा की और बाद में केन्द्र सरकार के प्रति लोगों को गुमराह किया। देश की जनता मे संदेह फैलाकर टीके के प्रति हिचकिचाहट पैदा की इसकी हम भारतीय जनता पार्टी मिलकर घोर निंदा करते हैं। कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की अस्थमबो पर मजबूती देने और सशक्त करने जोर डाला गया।बैठक में महामंत्री महेश विश्वकर्मा, सहसंयोजक संजय गंझू,मीडिया प्रभारी आदर्श विश्वकर्मा,महिला मोर्चा महामंत्री राधा देवी,उपाध्यक्ष हिरण देवी,रविंद्र सिंह,विक्की कुमार,रूपलाल गंझू,सुनील गंझू,रविंद्र उरांव,बिक्रम गंझू,उज्जवल गोस्वामी,आदित्य केसरी,करण महतो,राजकुमार चंद्रवंशी,सूरज प्रजापति,अरविंद पासवान, फलेंदर गंझू ,अन्य लोग उपस्थित थे