place Current Pin : 822114
Loading...


व्हाट्सप्प पर अपने फोटो को बनाएं स्टीकर, जानें तरीका

location_on WEST BENGAL access_time 24-Jul-21, 02:42 PM

👁 227 | toll 80



1 3.7 star
Public

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप भी व्हाट्सऐप के ट्रैडिशनल स्टीकर्स से बोर हो गए हैं तो हम आज बताएंगे कि कैसे अपने फोटो को स्टीकर्स में बदल सकते हैं। अपने फोटो का स्टीकर बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Sticker Maker ऐप डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और create new sticker pack के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां अपने स्टीकर पैक का कोई नाम रख लें। अब जो फोल्डर क्रिएट होगा उस पर क्लिक कर दें। इतना करने के बाद इस फोल्डर में कई बॉक्स नजर आएंगे। अब इनमें से किसी भी एक पर क्लिक कर दें। अब यहां दिए गए गैलरी ऑप्शन पर टैप करके अपने उस फोटो को सलेक्ट कर लें जिसे आपको स्टीकर बनाना है। अब अपनी फोटो को एडिट करके सेव कर दें। अब ये फोटो स्टीकर बनकर सेव हो जाएगा। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको ये स्टीकर शेयर करने के लिए कम से कम तीन फोटो वाले स्टीकर की जरूरत होगी।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play