स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस पर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के संदेश के बाद बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ सूबे में मौजूदा वाममोर्चा तथा कांग्रेस के रिश्ते में दरार पड़ने की आशंका है। बता दें कि वर्चुअल रैली में ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के साथ व्यापक गठबंधन का आह्वान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर कोविड नियंत्रण में रहता है तो वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर्दियों में कोलकाता में होने वाली आम सभा में आमंत्रित करेंगी।