खलारी : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देष पर विभाग के अधिकारियों ने खलारी में बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में केडी बाजार सहित खलारी स्टेषन रोड आदि जगहों पर कई दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते पाए जाने वाले सात लोगों के विरूद्ध विद्युत आपूर्ति प्रषाखा बचरा के कनीय विद्युत अभियंता विवेक साहू के द्वारा खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता, मांडर सपनकुमार सिकदर, कनीय सारिणी पुरूश संजीवकुमार सहित संवेदककर्मी षामिल थे।