☆कर्मियों ने अभद्र व्यवहार व प्रताड़ना का लगाया आरोप
☆सीओ ने कहा सरकारी कार्यों को सख्ती से करने का दें रहें हैं निर्देश, आरोप निराधार
By:-
कसमार आज तक
कसमार। तीन सप्ताह पूर्व कसमार अंचल में पदास्थापित अंचल अधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार शुक्ला की कार्यशैली से अंचलकर्मी नाराज चल रहे है। शुक्रवार को अंचलाधिकारी के द्वारा कर्मियों के साथ प्रताड़ित करने जैसा व्यवहार किया गया। जिससे नाराज कर्मियों ने विरोध जताते हुए अंचल अधिकारी के साथ कार्य बहिष्कार कर दिया। बाद में सीओ श्री शुक्ला के द्वारा बार-बार आग्रह के बाद भी कर्मियों ने शुक्रवार दिन भर काम बाधित रखा। अंचल कर्मियों का आरोप है कि सीओ श्री शुक्ला कर्मियों के साथ हमेशा अव्यवहारिक रुप से पेश आते हैं। किसी भी काम पर कर्मियों को अनावश्यक डांट-फटकार लगाते हैं। काम नहीं करने पर प्रताड़ित करते है। शुक्रवार को इससे तंग आकर सभी कर्मियों ने एक साथ सीओ का विरोध करते हुए कहा कि जब तक उनके कार्यशैली में सुधार नहीं आती, तब तक हमलोग इसका विरोध करते रहेंगे। वही अंचल कार्यालय में काम करने वाली महिला गार्डों का कहना था कि जब से अंचल अधिकारी कसमार में काम कर रहे हैं उनके द्वारा आदेश जारी करते हुए महिला गार्डों को रात में भी ड्यूटी करने पर बाध्य कर दिया गया। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से कहीं से भी यह उचित नहीं है। विरोध करने वालों में अंचल निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, कम्पयुटर आपरेटर, अंचल गार्ड आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
-------------------------------------------
सरकारी कार्यों को नियत समय पर करने के लिए कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जा रहा है। तथा 5-5 सुरक्षा कर्मियों को कार्यालय के समक्ष एक ही शिफ्ट में जमावड़ा लगाने के बजाय रोस्टर के अनुसार 8-8 घंटे का अलग- अलग शिफ्टिंग किया गया है। कर्मियों के साथ किसी तरह का अभद्रता या प्रताड़ना का आरोप निराधार है।
प्रदीप कुमार शुक्ला, अंचल अधिकारी, कसमार।