स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात की कंपनी के बजह से अब बिहार के मुजफ्फरपुर बनेगा स्मार्ट सिटी। शहर के लिए गुजरात की कंपनी ग्रीन डिजाईन को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंस्ल्टेंट के रुप में चयन किया है। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से कंसल्टेंट पर अंतिम मुहर के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया के लिए लेटर जारी किया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हाल में एक दर्जन से अधिक इलाकों को एरिया बेस्ड डेवलपमेंट एरिया में शामिल करने के लिए मंजूरी मिल गई है। जिसमें मिठनपुरा के आसपास, विश्वविद्यालय एरिया व अघोरिया बाजार, सादपुरा, आमगोला, कल्याणी, साहू पोखर, हाथी चौक, जवाहरलाल रोड सहित सरैयागंज का इलाका शामिल हुआ है। इन इलाकों को विकसित करने के लिए नये चयनित कंसल्टेंट को जिम्मेदारी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पिछले एक माह से बगैर कंसल्टेंट के स्मार्ट सिटी का काम लगभग ठप पड़ा था। शहर के लिए चार महत्वपूर्ण योजनाओं की फाइल अटक गई थी। यह कंसल्टेंट पिछले तीन वर्षों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही थी। पिछले महीनें जून माह में पुराने कंसल्टेंट श्रेई का समय अवधि पूरा होने के बाद हटाने की कार्रवाई हुई थी। बैरिया में इंट्रीग्रेटड बस टर्मिनल व सीवरेज प्रोजेक्ट का डिजाईन नयी कंसल्टेंट करेगी।