place Current Pin : 822114
Loading...


सनशाईन ट्रस्ट के सहयोग से 100 परिवारों को राशन किट का वितरण - दोस्तो ज़िन्दगी में किसी को जब भी दुख होता है तो उसका दुख दूर करने के लिए भगवान किसी न किसी को जरूर भेजता है ।

location_on Story by karishma mani 9979160097 access_time 23-Jul-21, 11:23 AM

👁 98 | toll 40



1 2.0 star
Public

इन 100 परिवारों का दुख दूर करने के लिए भगवान ने " Sunshine Trust" Gandhidham को भेजा है । दोस्तों अभी कोरोना ओर लाकडाउन के कारण लोगों की हालत बहुत खराब हो गई है उस समय उनकी मदद करने के लिए यह संस्था आगे आई है । जरुरत पर जो मदद करें वहीं सच्चा दोस्त है । Sunshine Trust के ट्रस्टीयो श्री नरेश बूलचदानी, श्री सुरेश निहलानी, श्री हरेश हिंगोरानी के हम आभारी है कि जिनके सहयोग से इन जरूरत मंद परिवारों को राशन मिला । इन परिवारों को आशीर्वाद देने के लिये स्वामी श्री रामदास जी महाराज पंजाब वाले आये थे। दोस्तों संस्था कि तरफ से पहले 155 परिवारों को किट दी गई थी और आज 100 परिवारों को " Sunshine Trust " के सहयोग से किट दी गई टोटल 255 परिवारों को किट दी गई है और अभी भी किसी परिवार को किट की जरूरत होगी तो संस्था उसको देगी । मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है इस सेवा कि काम मैं श्रीमती निकिता हरेश हिंगोरानी और श्री नरेन्द्र लखानी ने अपनी सेवाएं दी थी । संस्था ने इस सेवा के काम के लिए सबका आभार माना ।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play