निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत तेनुघाट के पिकनिक स्पॉट में नए साल का स्वागत ओरदाना क्लब के युवाओं ने आस्था, उमंग, उत्साह व नए जोश के साथ किया। और म्यूजिक सिस्टम की धुन में नए वर्ष की खुशियों में डूब गए।सभी ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर व गले मिलकर बधाइयां दी। बधाई देने के बाद सभी पिकनिक स्पॉट पहुंचे जहां वनभोज हुआ। इस दौरान नृत्य संगीत का भी आयोजन किया गया। वैसे कुछ लोगों ने कोरोना की वजह से अपने अपने घरों में भी जश्न मनाया। सुबह से ही पिकनिक मनाने को लेकर पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे। मौके पर सतीश कुमार महतो, अभिषेक कु० गुप्ता, सिकन्दर महतो, केके बेदिया, प्रकाश बेदिया, मुनमुन कुमार, विकास कुमार, विक्की कुमार, सूरज कुमार, आदि शामिल रहे।