place Current Pin : 822114
Loading...


शिक्षक 36 का, छात्रा 16 की प्रेमप्रसंग के बाद किया शादी, आक्रोशित ग्रामीणो ने किया धुनाई

location_on रांची access_time 22-Jul-21, 11:05 PM

👁 896 | toll 567



1 check_circle 0.0 star
Public

रांची - बुढ़मू थाना क्षेत्र के निलय कॉलेज में एक शिक्षक और छात्रा के प्रेम प्रसंग के बाद शादी करने का मामला सामने आया है . यह बात जब ग्रामीणो को पता चला तो आक्रोशित ग्रामीणो निलय कॉलेज पहुँच कर जमकर बवाल किया और प्रेमी , प्रेमिका और प्रेमिका की मां की पिटाई कर दी । कॉलेज मे हंगामा की खबर मिलने के बाद बुढ़मू और ठाकुरगांव पुलिस मौके पर पहुची तब जाकर तीनो की जान बची । जानकारी के अनुसार लड़का दिपक गुप्ता(36वर्ष) पेशे से शिक्षक है, और निलय कॉलेज का कर्मी था। लड़की ABC कुमारी (16 वर्ष) डड़िया निवासी उसके पास टयूशन पढ़ने जाती थी । दोनो में कुछ ही महीनों मे प्यार हुआ और छुपकर शादी कर ली । दोनों की प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की मां को भी थी . जबकि शिक्षक पहले से शादीशुदा है और उसका एक 5 साल का बेटा भी है. शिक्षक की पहली पत्नी उसके साथ नहीं रहती.




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play