स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह ने पाकिस्तानी सेना की भारतीय फौज के सामने सरेंडर की तस्वीर अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होनें लिखा है कि यह फोटो 1971 के समय की है। पाकिस्तान और भारत एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे। तब पाकिस्तान को भारत के हाथें मिली हार का सबूत है यह फोटो। हमारे इतिहास में कभी ऐसी तस्वीर नहीं है और न कभी होगी।