निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के सिहपुर पचायत के पुरनाडीह कर्मा में पुर्व शिक्षक स्वर्गीय ठाकुर दास महतो कि पुन्य तिथि मनाई गई इस अवसर पर उनकि पुन्य तिथि के अवसर में रणधीर फ्रेंडली महिला फुटवाल मैच का आयोजन किया गया, मैच का विधिवत उद्धाटन गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया, उदधाटन समारोह को संबोधित करते हुए डाक्टर महतो ने कहा कहा कि स्वर्गीय ठाकुर दास महतो के पुन्य तिथी तभी सार्थक होगा जब हम सब उनके बताये गये मार्ग दर्शन पर ही चलना होगा शिक्षा के क्षेत्र में रहने के कारण इन्हें गुरुजी कि उपाधि से सम्मानित किया गया था जिसके चलते क्षेत्र में गुरूजी के नाम से जाने जाते थे श्री महतो ने कहा कि बच्चो का सही मार्ग दर्शन देते थे और कहते भी थे कि पढाई करने से होनहार बनकर अपने क्षेत्र का तस्वीर बदल सकते हो इस अवसर पर हेमन्त महतो आजसु के वरीय नेता मुमताज अंसारी सन्तोष महतो कपिलेशवर महतो तारा कान्त महतो पचायत समिति सदस्य रेणु रजन भारती भाजपा के वरीय नेता सिद्धेश्वर महतो सिहपुर के भावी मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार महतो उप मुखिया मनोहर महतो सरस्वती सिह सुरेन्द्र महतो उपस्थित थे