बेरमो आवाज
फुसरो बाजार में शनिवार को दो जगह सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें एक जगह दो युवक व दूसरी जगह एक दम्पति घायल हो गया। पहली घटना कश्मीर ड्रेस कलेक्शन के समीप मुख्य मार्ग में एवं दूसरी घटना यूको बैंक के समीप हुई। कश्मीर ड्रेस कलेक्शन के समीप मोहम्मद आफताब अपनी बाइक संख्या JH10CB 5479 को काफी तेज रफ्तार से चलाते हुए, दो युवक रविंद्र प्रसाद और उमंग कुमार को कुचल दिया। जिससे दोनों युवक के पैरों में तथा हाथ में चोट लगी। दोनों को स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेज दिया। वही दूसरी घटना फुसरो बाजार यूको बैंक के समीप तेज रफ्तार सुरक्षा गार्ड भेंन डिवाईडर से टक्करा गया और अनियंत्रित होकर फुटपाथ के दुकान को ठोकर मारते हुए फल दुकान के समीप खड़े दम्पति सहदेव रविदास एवं उसकी पत्नी को कुचल दिया। जिससे दोनों पति पत्नी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल दम्पति को फुसरो अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार किया। दुर्घटना के बाद sis सुरक्षा गार्ड भेंन संख्या जेएच 01 एडी 6643 के चालक मौका देख फरार हो गया। बेरमो पुलिस घटनास्थल पहुँचकर वाहन को कब्जे में लेकर थाने लायी।