स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब चंद ही घंटे शेष रह गए हैं। इस बीच एक बुरी खबर ये आ रही है कि दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या इससे ज्यादा बताई जा रही है, लेकिन बड़ी बात ये है कि दो एथलीट के कोरोना पॉजिटिव होने की बात आयोजन कमेटी ने भी मान ली है। हालांकि ये भी साफ है कि इससे ओलंपिक के आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय खिलाड़ी भी पदक के लिए जापाना पहुंच चुके हैं। जल्द ही वे खेलते हुए भी दिखाई देंगे। जापान में अभी कोरोना इमरजेंसी लगी हुई है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है।