खलारी : श्रमिक नेताओं द्वारा चूरी परियोजना बंद किए जाने के साढ़े चार घंटे के बाद मृत सीसीएलकर्मी शिवदेव के आश्रित को नौकरी देने पर सहमति बन गई। श्रमिक नेताओं के साथ एनके एरिया जीएम संजय कुमार की वार्ता हुई। जीएम ने आश्वस्त किया कि गुरूवार को दोपहर एक बजे आश्रित को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। देर शाम साढे़ सात बजे चूरी परियोजना का काम षुरू हो गया। वार्ता में जिप सदस्य सह श्रमिक नेता अब्दुल्ला अंसारी, प्रेम कुमार, सुनील सिंह, गोल्टेन यादव, शैलश कुमार, जिप सदय रतिया गंझू, सुनील सिंह, सुदश पासवान, इंटेश मद्राशी तथा प्रबंधन की ओर से जीएम के अलावा चूरी पीओ व लेबर ऑफीसर शामिल थे।