टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम 93 वॉर्ड अंतगर्त रानीगंज के ब्राह्मण धर्मशाला में शहीद दिवस का पालन किया गया। 13 शहीदो को पुष्प लेकर श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना के कारण इस वर्ष भी कोलकाता जाकर शहीद दिवस नही मनाया जा सका इसी वजह से आज प्रोजेक्टर लगा के वर्चुअल तरीके से ममता बनर्जी का भाषण जन जन तक पंहुचाया गया। आसनसोलनगर निगम के 36 नम्बर वार्ड में रानीगंज के शिशुबागान में शहीद दिवस पालन किया गया। जिन शहीदों के खुन से यह मुक्ति मिली थी आज उनको याद किया गया उनको श्रद्धांजलि दी गयी। उन्होंने बताया कि आज रानीगंज के शिशु बागान मे उनके दफ्तर के अलावा अन्य कई स्थानो पर भी शहीद दिवस का पालन किया गया।