खलारी - खलारी थाना क्षेत्र के सीसीएल के चूरी परियोजना परिसर मे बने फिल्टर प्लांट के कुआं से बुधवार की दोपहर ccl कामगार शिव देव का शव पाया गया. शिव देव परियोजना में ही मजदूर के पद पर कार्यरत थे. शव मिलने की सूचना पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि वह ड्यूटी के लिए मंगलवार की सुबह चूरी स्थित आवास से अपनी बाइक से निकले थे ,लेकिन रात भर घर नहीं लौटे. जिसके बाद से परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे. बुधवार की दोपहर उनका शव मिलने की सूचना मिली. उनकी बाइक कुआं से 20 मीटर की दूरी पर खडा पाया गया. मृतक रामगढ़ जिले के नेमरा गांव का रहने वाला था, और 2 साल पहले ही ट्रांसफर होकर एनके एरिया आया था. मृतक अपने पीछे पत्नी और चार पुत्रियों को छोड़ गया. शव मिलने की सूचना पर खलारी पुलिस के अवर निरीक्षक अनिल पंडित मौके पर पहुंचे. इधर कामगार की शव मिलने की सूचना पर जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, मजदूर नेता गोल्डन यादव, सुनील सिंह, मिथिलेश सिंह, शिव पासवान सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मजदूर नेताओं ने मृतक के आश्रितों को तत्काल नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल खदान के कामकाज को बंद करा दिया गया है