राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय मैं 21 जुलाई बुधवार सुबह शहीद दिवस मनाया गया। आज शहीद दिवस पर पश्चिम बंगाल राज्य समेत 7 राज्यो में शहीद दिवस मनाया जा रहा है और 2 बजे ममता बनर्जी वर्चुअल रैली के द्वारा राज्य के प्रत्येक कार्यकर्ता से जुड़ी, सभी तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में वर्चुअल सभा लाइव देखा गया। इस दौरान क्षेत्र के दो महिला फुटबॉलर को फुटबॉल दिया गया। बता दे 21 जुलाई वर्ष 1993 में ममता बनर्जी के संग आंदोलन में सामिल लोगो पर पुलिस की फायरिंग में मारे गए 13 साथियों की याद में तृणमूल कांग्रेस पार्टी हर साल ‘शहीद दिवस’ मनाती है। तृणमूल कांग्रेस सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान खान ने कहा की बामफ्रंट(सीपीएम) की सरकार में 1993 में हमारे निर्दोष कार्यकर्ता पर गोली चलवा कर हत्या कर दी थी. इसलिए आज के दिन हमलोग शहीद दिवश के रूप में मनाते आ रहे ह।