टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जामुड़िया : कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से निजात पाने के लिए प्रत्येक जनता को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना आवश्यक है। परंतु जानकारी के अभाव में कई लोग वैक्सीन लेने से डर रहे है। लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जामुड़िया के खासकेंदा में परिवर्तक नामक स्वयंसेवी संगठन की ओर से सोमवार को एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सक पूजन पाल ने लोगों को टीकाकरण से जुड़े बातों को गंभीरता पूर्वक समझाया। उन्होंने सभी भ्रमिकताओं को दूर करते हुए सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह किया। हम सबको मिलकर कोरोना के प्रति जंग लड़ने करने की आवश्यकता है, यह जंग हम किसी हथियार से नहीं बल्कि खुद वैक्सीन लगाकर लड़ेंगे। सरकार प्रत्येक जनता को निशुल्क वैक्सीन प्रदान कर आ रही है ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है सरकार का साथ देते हुए वैक्सीन लगाकर अपना कर्तव्य पूरा करने की।