खलारी - खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने खलारी क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मिल सके इसके लिए जिनके पास अतिरिक्त एंड्राइड मोबाइल से या फिर पुराना लैपटॉप को तो उसे थाना बैंक में जमा करें. थाना में जमा ऐसे मोबाइल फोन और लैपटॉप को गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दिया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे झारखंड में झारखंड पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है. थाना में मोबाइल और लैपटॉप जमा करने वाले सज्जन व्यक्तियों को उसका रिसिविंग भी दिया जाएगा ताकि उस उपकरण का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके. इसके साथ ही उन्होंने बताया स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के प्रिंसिपल से उसका सत्यापन कर ही बच्चों के बीच मोबाइल और लैपटॉप दिए जा सकेंगे. उन्होंने खलारी क्षेत्र के सक्षम व्यक्तियों से अपील की है कि झारखंड पुलिस के इस मुहिम में वह साथ दें और यदि उनके पास अतिरिक्त में पड़ा चालू हालत में एंड्रॉयड मोबाइल और लैपटॉप है तो उसे थाना में जमा कराएं ताकि किसी गरीब बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके.