स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिये कई प्रमुख लोगों की कथित तौर पर जासूसी करवाने के मामलेको लेकर आज हंगामे के आसार हैं।
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और इस प्रकरण की स्वतंत्र जांच करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। मुद्दे को लेकर पेगासस रिपोर्ट्स पर AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।