स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोबिन्दपुर थाना क्षेत्र के देवली में 13 जुलाई की रात महिंद्रा शोरूम के पास कुछ अज्ञात लुटेरों ने एक महिंद्रा पिकअप वैन चालक को घायल कर के वैन लूट लिया था। घायल वैन चालक ने जब गोबिंदपुर थाना में कांड दर्ज कराया तब धनबाद एसएसपी ने गोबिन्दपुर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम बना के पुरे मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया। एनएच- 2 पर पिकअप वैन लूटकांड का उद्भेदन धनबाद पुलिस ने कर दिया। लूट में इस्तेमाल होने वाली चोरी की मोटरसाईकिल और एक नकली पिस्टल पुलिस ने बरामद किया है। इस कांड में शामिल जितेंदर रवानी, सिकंदर कुमार साव, संजय कुमार शर्मा, रोहित कुम्भकार, रोहित कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इनकी जानकारी से लूटकांड में लुटे गए महेंद्रा पिकअप वैन को झरिया के डिगवाडीह स्थित मोहम्मद आरिफ के गैरेज से बरामद किया गया।सोमवार को एसएसपी संजीव कुमार ने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गोबिन्दपुर थाना में कांड दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपितों की गिरफ़्तारी कर ली है। इसमें राहुल कुम्भकार पूर्व में बलात्कार के कांड में आरोपित रहा है। सिकंदर कुमार साव अबैध शराब के कारोबार में शामिल रहा है। जबकि जितेंदर रवानी चोरी के केश में जेल जा चुका है।