टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: जामुड़िया शिछा चक्र एक के तत्वाधान में आज सोमवार को नंदी रोड स्थित नजरूल शतवार्षीकी भवन (टाउन हॉल) प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। पश्चिम बंगाल तृणमूल शिछक समिति जामुड़िया चक्र एक के तत्वाधान में आयोजित "प्रत्येक बच्चा विशेष" नामक कार्यक्रम के तहत आयोजित चित्रांकन प्रतियोगीता में कुल 60 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथी उपस्थित जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह द्वारा पूर्णतः दिव्यांग एक बच्चे को ट्राई साईकिल प्रदान किया गया।