टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: देश के चौथे स्तम्भ कहें जाने वाले पत्रकार अफगानिस्तान के कंधार के स्पिन बोल्डक जिले के तलिबान के हमले में भारतीय फोटो जर्नलिसट दानिश सिधकी की मौत हो गई है। उनके विरोध में प्रेस क्लब आफ जामुड़िया की ओर से जामुङिया के सिद्धू कानु मूर्ती के पास से एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। काला बेंच पहनाकर मोमबत्ती जुलूस सिंधू एवं कानु मूर्ती के पास से शुरू होकर जामुड़िया बाज़ार होते हुए जामुड़िया थाना मोड़ दुर्गा मंदिर के समीप जाकर समाप्त हुआ। ओर उनके आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का दो मिनट का मौन रखा गया।