स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 18 से 20 की संख्या में मौजूद हाथियों ने धनबाद के टुंडी प्रखंड स्थित मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर पंचायत के परसबनी गाँव मे देर रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान न सिर्फ अच्छी खासी फसलों का नुकसान पहुंचाया बल्किको ग्रामीणों का घर भी तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक शनिवार की रात हाथी दो बार गांव में घुसे। पहली बार जंगली हाथियों का झुंड रात के करीब 9:30 बजे गांव में घुसा। ग्रामीणों की मदद से रात के करीब 11 बजे वन विभाग वालों ने गांव से बहार दौरा नामक पहाड़ी तक झुंड को भगा दिया ,लेकिन करीब 1 बजे रात को हाथियों का वह झुंड एक बार फिर गांव में लौटा और 3 बजे रात तक गांव में तांडव मचाता रहा। डर से किसी की भी हिम्मत नही हुई हाथियों के पास जाने की। झुंड ने धर्मेंद्र महतो के घर तोड़ दिया, सुखदेव महतो के एक एकड़ जमीन पर लगे मक्के की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। करेले के फसल को भी हाथियों ने रौंद डाला, प्रफुल्ल सिंह चौधरी के मकान की चारदीवारी को भी तांडव मचाती झुंड ने गिरा दिया। द्वारका महतो के घर को तोड़कर उसके चारदीवारी के बीच लगे बैंगन के फसल का बर्बाद कर दिया।