स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेगासस जासूसी विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार क़ानून और संविधान की हत्या कर रही है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। उन्होंने आगे भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार बेडरूम की बातें भी सुन रही है। सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी समेत कई नेताओं और पत्रकारों की जासूसी करायी गई है। बीजेपी का नाम भारतीय जासूस पार्टी कर देना चाहिए।