place Current Pin : 822114
Loading...


डीजल पेट्रोल के कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, ख़लारी के सभी पेट्रोल पंप पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

location_on खलारी access_time 19-Jul-21, 03:37 PM

👁 267 | toll 109



1 check_circle 0.5 star
Public

ख़लारी - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर डीजल पेट्रोल के दाम में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के कारण किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में सोमवार को खलारी प्रखंड के खलारी राय डकरा चोरी के पेट्रोल पंप पर मूल्य वृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू द्वारा बनाए गए प्रभारियों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम खलारी में बीकेश सिंह विक्की, डकरा में साबिर अंसारी , राय में संजय रजक , चुरी में शिव प्रसाद चौहान के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी प्रभारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू ने धन्यवाद और बधाई दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश सिंह मिंटू ने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त हो गई है केंद्र सरकार कांग्रेस सरकार के समय जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का नाम था उसके अनुसार आज कच्चे तेल का दाम कम हो गया है फिर भी जनता को केंद्र सरकार के उदासीन रवैया के कारण महंगा तेल लेना पड़ रहा है जिससे जनता महंगाई की मार से त्रस्त हो चुकी है महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह है कि मूल्य वृद्धि को तरीके से तय कर जनता का बोझ कम करने का कार्य करें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से तनवीर आलम ,बीकेश सिंह विक्की , बाबू खान , सुरेंद्र चौहान , मोनू रजक, रोशन लाल अजमुल अंसारी, जहीर अंसारी मनोज यादव , राजा केसरी, प्रकाश कुजूर , नसीम अंसारी, अरुण यादव , संजय कामत, सोनू सिंह , अभय सिंह, रवि सिंह दीपक सिंह , भोला अंसारी विजय लोहरा , साबिर अंसारी छोटू सिंह आदि उपस्थित थे। उधर राय चुरी में खलारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू के द्वारा गठित कमेटी के प्रभारी शिव प्रसाद चौहान एवं संजय रजक के नेतृत्व में राय एवं चूरी मैं ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिस में शिव प्रसाद चौहान , संजय रजक , मोहम्मद अब्दाल , संजय उरांव , प्रदीप मुंडा , मुमताज अंसारी , गोकुल महतो पवन गुप्ता , मुनेश्वर कुमार , मोहम्मद मंजूर , मोहम्मद शमशाद , आदि लोग उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play