टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की तरफ से आदिवासी समाज की भलाई के लिए कई परियोजनायें शुरू की गई है। आदिवासी समाज को आसानी से शंसापत्र देना उन्हीं मे से एक हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से ही पुरे राज्य मे आदिवासी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों सहित अन्य पिछड़ा वर्ग सभी के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कई भाषणों मे समाज के वंचित वर्ग तक उनकी सरकार की परियोजनायो का लाभ पंहुचाने की जरुरत पर बल दिया है। इसी क्रम मे आज आसनसोल नगर निगम के दो नंबर वार्ड अन्तर्गत आदिवासी पाड़ा मे अनुसूचित जाति के लोगों को जातिगत शंसापत्र दिए गए। एक नंबर बोरो प्रभारी अभिजित घटक ने लोगों को शंसापत्र दिए। इस मौके पर एक नंबर बोरो के पुर्व चेयरमैन शेख शानदार भी मौजूद थे। जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर इलाके मे आदिवासी कमिटि द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय अनुसचित जाति के लोग मौजूद थे।