टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने और फिर वापसी करने के बाद आज पांडवेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पांडवेश्वर पंहुचे। यहां इन्होने एक मंदिर मे पुजा अर्चना की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वह फिर से तृणमूल के लिए सक्रिय होकर काम करना शुरू कर रहे हैं। महज एक दिन के लिए गलतफहमी के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया था लेकिन अगले ही दिन उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए पार्टी मे वापसी की। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि जो पार्टी समर्थक उनके पार्टी छोड़ने के बाद गुस्से में थे और उनके खिलाफ बयान दिया था उनकी भावनाओं को उनके कार्य से ठेस पहुंची थी इस वजह से उन्होंने ऐसे बयान दिए थे। उन्होंने कहा कि जिन पार्टी समर्थकों ने उनकी टांग तोड़ने की बात कही थी उन पर वह नाराज नही है क्योंकि यही वह समर्थक हैं जिन्होंने चुनाव के दौरान उनके लिए जी तोड़ मेहनत की थी। मिडिया मे उनके भाजपा मे शामिल होने के कयासों को लेकर उन्होंने साफ कहा कि वह भाजपा मे नही जा रहे हैं और नाही उन्होंने कभी भाजपा मे जाने की बात कही थी। वह हमेशा ममता बनर्जी के साथ थे और रहेंगे। उन्होंने आशा जताई कि अगले चुनाव में ममता बनर्जी पिछली बार से ज्यादा मतो से जीतकर सरकार बनाने की हैटट्रीक करेंगी।