कॉउन्सिल की हुई बैठक,सदस्यता बढ़ाने पर हुई चर्चा
खलारी।ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी इम्प्लाइज कॉर्डिनेशन कॉउन्सिल एनके एरिया की बैठक कॉउन्सिल कार्यालय में हुई।बैठक की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष मुरली पासवान तथा संचालन सुनील मेहता ने किया।बैठक में मुख्य रूप से कॉउन्सिल के महासचिव बृजकिशोर पासवान एव सीसीएल कार्यकारी अध्यक्ष रामशब्द राम ,रामप्रवेश राम एव तेजु रविदास उपस्थित थे।बैठक में संगठन को मजबूत करने एव सदस्यता ज्यादा से ज्यादा करने पर बल दिया गया।बैठक में आरक्षण रोस्टर तथा मजदूरों एव विस्थापितो की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई को डकरा कार्यालय में एनके एरिया की बैठक होगी।प्रभारी के रूप में सरजू सिंह एव इकबाल अंसारी उपस्थित रहेंगे।बैठक में रमेशर भोगता, रामप्रवेश नायक,चुरामन दास, सुनील मेहता,जलील अंसारी,दिनेश मंडल,प्रमोद कुमार पासवान,धर्मेंद्र कुमार पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।