खलारी - झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला सह सचिव प्रदीप भोक्ता ने प्रभावित प्रतिरोध मंच के आंदोलन का समर्थन किया है. प्रदीप भोगता ने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी दूर हो इसकी पहल करते हुए प्रभावित प्रतिरोध मंच ने जो कदम उठाया है वह काफी सराहनीय है. क्षेत्र में सीसीएल के कई संस्थाएं है लेकिन रोजगार देने में लोगों को असफल दिख रही है. अब सीसीएल को हर हाल में लोगों को रोजगार मुहैया कराना होगा. जिसकी पहल प्रभावित प्रतिरोध मंच ने की है उस में झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी पूरा समर्थन रहेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा सीसीएल से मांग करती है कि जल्द से जल्द चूरी परियोजना में डंप चालू करें ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके.