स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी नहीं है कार्रवाई उनसे जुड़े उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है। बताया जा रहा है कि परिवर्तन ही निदेशालय की टीम ने अनिल देशमुख के नागपुर और उनके गांवों के घरों में छापेमारी है।