स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई के चेंबूर स्थित भरत नगर में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार भूस्खलन से बस्ती के कुछ घरों की दीवार टूट गई, जिसमे 11 लोगों के मारे जाने की खबर। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव की टीम काम कर रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।