टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया स्थित काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर, पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल, बहादुरपुर ब्लॉक के विडियो पूर्व सभाधिपति, कर्मा अध्यक्ष, प्रधान आदि उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने कहा मौजूदा समय में जिस प्रकार जिसका औद्योगिकरण हो रहा है ऐसे में प्रदूषण बढ़ना स्वाभाविक है। जिला शासक विभु गोयल ने कहा की विगत 14 जुलाई से पूरे राज्य भर में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। कहा कि वन विभाग की ओर से राज्य के प्रत्येक जिले, सब डिवीजन, अनुमंडल में वन महोत्सव आयोजित किया गया है इस आयोजन के जरिए पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने का संदेश दिया जा रहा है। कहा कि जिस प्रकार से देशभर में इंडस्ट्रीरिलाइजेशन किया जा रहा है ऐसे में ना चाहते हुए भी पेड़ों की कटाई करनी पड़ती है परंतु इसकी भरपाई के लिए नए पौधे लगाना आवश्यक है।