स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र ने इस साल अगस्त और दिसंबर के बीच कोरोना टीकों- कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 66 करोड़ और खुराकें क्रमश: 205 रुपए और 215 प्रति खुराक, के हिसाब से खरीदी जाएगी। जिसमें कर शामिल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कर सहित कोविशील्ड की 215.25 रुपए प्रति खुराक और कोवैक्सीन की 225.75 रुपए प्रति खुराक कीमत है।