राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: आसनसोल इलेक्ट्रिक, लाइट्स, साउंड एंड जेनरेटर ओनर्स एसोसिएशन ने अपना ग्यारहवां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान संगठन की ओर से विधायक को एक आवेदन ज्ञापन भी दिया गया। सम्मेलन के दौरान विधायक विधान उपाध्याय का तीसरी बार विधायक बनने पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संगठन के सचिव चंडीचरण मंडल ने कहा इतनी बड़ी कोरोना महामारी एंव लॉकडाउन में हमें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली। राज्य सरकार ने हमारे श्रमिकों एंव हमलोगों के लिए कोई टीकाकरण की व्यवस्था नहीं की। और ना ही कोई आर्थिक सहायता ही हमे मिली, राज्य सरकार से हमारी मुख्य मांग है कि हमे आर्थिक सहायता, कोरोना का टीका, एंव हमारे श्रमिक को इन्सुरेंस , सहित अन्य लाभ दे , अगर सरकार हमारी मदद नहीं करती है, एक अगस्त से हम लोग आन्दोलन करेंगे और 15 अगस्त सहित दुर्गापूजा एंव कालीपूज में हम लाइट माइक नहीं देंगे । क्यु की बिना टिका के जब हमें वहां प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, तो हम सेवा कैसे देंगे। राज्य सरकार सहित प्रशासन से निवेदन है कि इन सभी मुद्दों पर अतिशीघ्र ध्यान दे। सालनपुर अंचल के अध्यक्ष सौमित्र दास, सालनपुर सचिव मनोज सोंकर, उपाध्यक्ष देबाशीष मंडल समेत कई अन्य उपस्थित रहे।