खलारी - सीसीएल एनके एरिया के सीएसआर योजना के तहत शनिवार को खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत भवन में 6 जरूरतमंदों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. ट्राई साइकिल का वितरण महाप्रबंधक संजय कुमार के द्वारा किया गया.ट्राई साइकिल पाने वाले लाभुक मे बीफा उरांव, रंजू कुमारी, संजय प्रसाद, बालेश्वर महतो, रफ़ीक़ खान का नाम शामिल है. ट्राई साइकिल पाकर लाभुक काफी खुश हुए. इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना काल में ऐसे लोगों को काफी परेशानी हुई जो चलने फिरने में असमर्थ हैं, हमारा प्रयास सीएसआर योजना के तहत ऐसे लाभुकों को मदद पहुंचाना है जिससे वे खुद अपने सहारे चल फिर सके. इस मौके पर मुखिया पुतुल देवी, मुखिया पुष्पा खलाखो , सीएसआर अधिकारी शशी सिंह मौजूद थे.