स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान आयरलैंड को हराया। ओपनर जानेमन मलान के 177 तो क्विंटन डिकॉक के 120 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 346 रन बनाए। दूसरी तरफ आयरलैंड 276 रन पर ही ऑलआउट हुई। आयरलैंड की तरफ से सिमी सिंह ने शतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करके शतक जमाने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।