स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बड़े हादसे से बच गयी भुवनेश्वर आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। बीते रात 12 बजे के बाद ट्रैक्शन तार टूटकर ट्रेन के थर्ड एसी कोच पर गिर गया। घटना सलगाझुड़ी के पास अप लाइन की है। इससे संपर्क क्रांति ट्रेन के पीछे हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस और कई मालगाड़ियों का परिचालन अप लाइन में प्रभावित हुआ है। आरपीएफ के जवान व पदाधिकारी ट्रेनों का परिचालन बाधित होने की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रैक्शन विभाग के कर्मचारियों ने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। फिर भी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.45 बजे टाटानगर स्टेशन पर आई, जबकि हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को दूसरे स्टेशन पर रोक ने से सुबह 3.15 के बदले में 5.30 बजे टाटानगर से गुजड़ी। सुनसान स्थान पर ट्रेन खड़ी होने से यात्री दहशत में थे। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने तक आरपीएफ के जवान सतर्क थे। ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान हुए।