खलारी प्रखंड में 20 हजार लोगों को लग चुका है वैक्सीन, आज पहली बार 1000 से अधिक लोगों को लगाया गया टीका
खलारी - खलारी प्रखंड में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. आज कुल 1 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने कहा कि प्रखंड में पहली बार 1000 से अधिक लोगों को 1 दिन मे टिका का लगना एक बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए सभी मेडिकल स्टाफ, पंचायत प्रतिनिधि , प्रखंड कर्मी एवं सामाजिक संगठन के लोग, प्रबुद्ध लोगों का काफी सहयोग रहा. आने वाले दिनों में भी इसी तरह तेजी से टीका लगाने का काम हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लोगों में जागरूकता बढ़ी है जिसकी वजह से ही अब हर एक केंद्र पर लोगों की संख्या बढ़ रही है. हमारा प्रयास प्रखंड के हर व्यक्ति को टीका लगाना प्राथमिकता है इसके लिए लोगों को सहयोग करने की जरूरत है.