राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: आसनसोल रेल मंडल के सितरामपुर आरपीएफ ने आज गुरुवार तरके सुबह रेलवे वैगन से चुराई गई तीन डीवी समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया। घटना आसनसोल रेल मंडल के सालानपुर बनजेमारी रेलवे साइडिंग की है, बीते 9 जुलाई को रेलवे वेगन से चोरो ने तीन डीवी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही आरपीएफ डीवी की खोज में लग गए। रेलवे रेक के 3 वैगन से चोरी हुई तीन डीवी का मूल्य 39 हजार रूपए है, जिसे चोर ले उड़े। गुरुवार तड़के सुबह गुप्त सुचना के अधार पर सीतारामपुर आरपीएफ प्रभारी एचएन दुबे नेतृत्व में आसनसोल सीआईबी की उपस्थिति में संयुक्त छापेमारी कर बनजेमारी कोल साइडिंग के समीप झड़ियों से एक ठेला समेत रेलवे वेगन के तीन डीवी के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया जबकि अन्य भागने मे सफल रहे। सीतारामपुर आरपीएफ प्रभारी एचएन दुबे ने बताया की डीवी के चोरी के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज की गई, दोनों आरोपियों को गुरुवार की सुबह आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।