खलारी - रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश बैठा ने खलारी निवासी कांग्रेस नेत्री इंदिरा देवी को कंट्रोल रूम प्रभारी (आउटरीच अभियान) मनोनीत करते हुए पत्र जारी किया है. किस में इंदिरा देवी की कार्य की क्षमता को देखते हुए उन्हें इस पद के लिए मनोनीत किया गया है. इधर इंदिरा देवी के मनोनयन पर लोगों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में झारखंड प्रदेश लेबर सेल के महासचिव राजन सिंह राजा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मेरी तिर्की, जिला उपाध्यक्ष अनिल अंसारी, जिला महासचिव जितेंद्र त्रिवेदी, जिला, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू, अजय टोप्पो, सलीम अंसारी, विजय उरांव गुलजार अंसारी, सफीक अंसारी , जालिम सिंह, सलामत अंसारी ,मजीद अंसारी नगीना देवी ,सोनी परवीन , संजय राम , रमेश चौहान सहित कई लोगों ने बधाई दी है